बुरी फंसी संभावना सेठ ऊंट की सवारी करके ,एक्ट्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होते होते बचा

संभावना सेठ हाल ही में पति अविनाश के संग दुबई छुट्टियां मनाने निकली थीं. बर्थडे वीक को इंजॉय करने के लिए संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी ने अपने दुबई टूर में खूब मस्ती की. लेकिन उनकी इस मस्ती में एक ऐसा हादसा हो गया जिससे संभावना को बड़ा झटका लग गया.

संभावना सेठ ने अपनी बेबाकी से लाखों लोगों का दिल जीता है. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) हमेशा से ही अपने बड़बोले अंदाज के लिए पहचानी गई हैं. संभावना सेठ इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए यूट्यूब के जरिए अपनी डेली लाइफ अपडेट शेयर करती नजर आती हैं.

दुबई में छुट्टियां मनाने पहुंची संभावना सेठ ने अपना दुबई ब्लॉग दर्शकों के साथ शेयर किया है. दुबई पहुंचकर संभावना सेठ ने सबसे पहले तो 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी पी उसके बाद उन्होंने डेजर्ट सफारी का भी खूब लुफ्त उठाया. लेकिन इस दौरान संभावना सेठ ने जब ऊंट की सवारी की तो एक्ट्रेस के पसीने छूट गए. जी हां वीडियो में संभावना सेठ को ऊंट की सवारी करते देखा जा सकता है.

संभावना सेठ ने इस वीडियो को अपने दर्शकों के साथ साझा करते हुए लिखा है कि- कैमल राइड के दौरान हुआ हादसा… वैसे घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि हादसा कुछ 2 मिनट की कमर दर्द के बराबर था. दरअसल जब संभावना ऊंट से उतर रही थीं तो ऊंट के नीचे झुकते ही संभावना की पीठ में झटका आ जाता है.

यह भी पढे –

भीड़ में फंसीं Dimple Singh के मसीहा बने Pawan Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *