मजेदार जोक्स: चिंटू और पिंकी में बातचीत बंद थी

चिंटू और पिंकी में बातचीत बंद थी
सुबह चिंटू को जल्दी जाना था.. उसने
रात को पेपर पर लिखा
“मुझे सुबह 5 बजे उठा देना.. अर्जेंट काम
है..!!!”
और पेपर वाइफ के तकिये के पास रख
दिया…
सुबह 8 बजे जब उठा तो देखा उसके ऊपर
बहुत सारे पेपर पड़े थे और सब पर लिखा
था,
“उठ जाओ 5 बज गए”,
“Please उठ जाओ, वरना लेट हो
जाओगे”
मोरल- पत्नी से पंगा नही लेना चाहिए…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
चिंटू:– बारात में गलत बोल गया।
मामा:– क्या ?
चिंटू:– “वारी वरसी खटन ग्यासी ,
खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा, जब नाचे
कुडी का यार…….!
मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी।
चिंटू:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी,
जो बंदा नाचा उसकी तो
परसों तेरहवीं है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *