मजेदार जोक्स: जब तुम शराब पीकर

चिंटू- जब तुम शराब पीकर
आते हो तो बहुत काम आते
हो…
चिंटू- वो कैसे?
पत्नी- कल जब तुम नशे में
आए तो तुमने घर के सारे
बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी
दबाए…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

Wife – चलो ना आज कहीं
घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
.
santa – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पन्नी :- शादी से पहले तो बड़े
लव यू लव यू बोलते थे अब
क्या हुआ.?
संता :- चुनाव खत्म प्रचार खत्म😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
सांता भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12
सीटियां बज चुकने पर – 🙄
सांता ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।”
बीवी ने कहा, “जल जाने दो;
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: मां अपने तोतले बेटे से बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *