मजेदार जोक्स: पप्पू ने एयर पोर्ट पे फोन लगाया

पप्पू ने एयर पोर्ट पे फोन लगाया, 📲📲

पप्पू – हा जी मैडम,
पंजाब से अमेरिका जाने में कितना टाइम लगता है।✈️✈️

लड़की – just ….. 1 second सर।

पप्पू (फोन पे कहते हुए) – छोड़ यार लगता है पी कर बैठी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू गप्पू के बीच जमीन जायदाद को ले कर जागड़ा हो गया,

पप्पू वकील के पास गया,

वकील – आप का पक्ष बहुत कमज़ोर है, सबूत भी कम है,
जीतना बड़ा मुश्किल है।

पप्पू – जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो? 🍱

वकील – नहीं जज बहुत बहुत कठोर है। और अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार पक्की।

पप्पू अगले दिन केस जीत गया! 😇😇

वह दौड़ा दौड़ा वकील के पास आया और बोला –

आप की कल वाली ट्रिक काम आ गई, मिटाई का डिब्बा देने वाली।

वकील – मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दे दिया मगर तू जीता कैसे?

पप्पू – दरअसल मैने मिठाई के डिब्बे पर लिखा था,

“ गप्पू सिंह की तरफ से भेंट”

वकील बेहोश।।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *