भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी है

भोजपुरी सिनेमा में अपनी बेबाक राय रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने लंबे वक्त में खूब दौलत और शोहरत कमाई है. रानी चटर्जी ने कभी भी अपनी बेबाक राय छुपाए नहीं रखी, बल्कि उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज उठाई है.

एक ऐसे ही राजनीतिक मुद्दे पर बात करते हुए रानी चटर्जी हाल ही में भड़की हुई नजर आई हैं. रानी चटर्जी ने ‘बेशर्म रंग’ और दीपिका पादुकोण के हित में हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने भगवा रंग पर हो रहे विवाद पर आवाज उठाई है.

रानी चटर्जी ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि – लोगों के पास आजकल कोई काम नहीं है. फिल्मों और गानों को एंटरटेनमेंट के हिसाब से ही देखना चाहिए. हर मुद्दे को गंभीर नहीं बनाना चाहिए, और बॉयकॉट क्यों करें फिल्म ? आज की जनरेशन सनी लियोन के गाने नहीं सुनती क्या?

रानी चटर्जी अपने इस बयान में आगे कहती हैं कि- कलर्स को लेकर हंगामा करना ठीक नहीं है. पहले भी दीपिका इस रंग के कपड़े पहन चुकी हैं. ओम शांति ओम में वह भगवा रंग पहने नजर आई थीं. इससे पहले मुमताज और माधुरी दीक्षित जैसी नामी अभिनेत्रियां भी फिल्मों में भगवा रंग के कपड़े पहनती दिखाई दी हैं.

यह भी पढे –

घी की सही मात्रा खाने के स्वाद के साथ ही सेहत भी बना सकती है,जानिए खाने में कितनी मात्रा में घी लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *