मजेदार जोक्स: चिंटू साइकिल से बाजार

चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका.
चिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
चिंटू: तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा: ‘ये हाथ में क्या है?’
चिंटू: “सर, बन्दुक है …!”
अफसर : “ये बन्दुक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही पिंटू से पूछा: “ये हाथ में क्या है?”
पिंटू: “सर, ये चिंटू की माँ है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी..!
सर बेहोश….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
काफी दिनों बाद चिंटू पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना।
चिंटू – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया।”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टेबल पर चाय किसने गिराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *