मजेदार जोक्स: चिंटू मेरे दादा ने 1857 की जंग में

चिंटू मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं।
पिंटू गर्दनें क्यों नहीं काटीं?
चिंटू वे पहले ही कट चुकी थीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
नौकर: मालिक कल रद्दी की टोकरी में दस-दस के दो नोट मिले थे।
….
मालिक: मैंने ही उन्हें फेंका था वह असली नहीं हैं।
नौकर: इसीलिए तो वापस कर रहा हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू वकील बन गया। उसे पहला केस मिला
मुजरिम (वकील पप्पू से): कोशिश करना उम्रकैद हो, फांसी न हो।
वकील पप्पू : तुम चिंता मत करो, मैं हूं न।
….
पेशी के बाद कोर्ट के बाहर- पत्रकार: क्या हुआ?
वकील पप्पू : बहुत मुश्किल से उम्रकैद करवाई।
जज तो रिहा कर रहा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
आंटी (फोन पर) : बेटा मम्मी हैं?
पप्पू : एक मिनट बुलाता हूं। मम्मी…..
मम्मी : किसका फोन है?
पप्पू : फोन तो अपना ही है,
उसपर किसी का कॉल आया है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: संता अपने ससुराल में गुरुजी का

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *