तिरुपति हवाई अड्डे पर श्रीवानी ट्रस्ट टिकट जारी करने के लिए काउंटर खोला

तिरुपति (एजेंसी/वार्ता): तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी (जेईओ) वी वीरब्रह्मम ने गुरुवार को रेनिगुंटा के तिरुपति हवाई अड्डे पर श्रीवानी ट्रस्ट टिकट जारी करने के लिए एक विशेष काउंटर खोला। इस अवसर पर वीरब्रह्मम ने कहा कि श्रीवानी ट्रस्ट ने लोकप्रियता हासिल की है और यह सफलतापूर्वक चल रहा है। इस ट्रस्ट द्वारा दान के माध्यम से प्राप्त धन का उपयोग दूरस्थ क्षेत्रों में मंदिरों के निर्माण के लिए किया जा रहा है।

हाल ही में टीटीडी ने विश्राम गृह में कमरों की उपलब्धता के मद्देनजर आवास उपलब्ध कराने को लेकर यहां माधवम रेस्ट हाउस में श्रीवानी टिकट जारी करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने सोचा कि यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो विभिन्न एयरलाइनों से तिरुपति आ रहे हैं। वे हवाई अड्डा पर ही श्रीवानी टिकट बुक करा सकते हैं। इसके जरिये आसपास के विश्राम गृहों में वह आसानी से रह सकते हैं और इस सुविधा का भरपूर उपयोग कर सकते हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: असीस कौर स्वरबद्ध किया गया गाना तू तां मैं रिलीज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *