यहां जानें ‘Avatar 2’ से जुड़ी सभी डिटेल्स और फैक्ट्स ,रिलीज़ डेट और कास्ट से बंपर बजट तक

सिनेमा लवर्स के लिए हाल में हॉलीवुड ने जबरदस्त एंटरटेनमेंट पैकेज दिया है. फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने 13 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ का पार्ट 2 लेकर आएंगे. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

कब रिलीज होगी ‘अवतार 2’
साल 2009 में रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म ‘अवतार’ उस समय हिंदी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म के सीक्वल को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म इसी साल 16 दिसंबर 2022 (Avtar 2 Release Date) को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में हैं ये दिग्गज हॉलीवुड स्टार्स
फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बात करें तो सैम वर्थिंगटन (Sam Wothington) एक पूर्व मानव जेक सुली के रोल में हैं. जो सलदाना (Zoe Saldana) फीमेल लीड रोल में हैं. सीसीएच पाउंडर (CCH Punder) जेमी फ्लैटर्स, टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट, रोनाल की भूमिका निभा रही हैं. गियोवन्नी रिबसी, जोएल डेविड मूर, दिलीप राव, मैट गेराल्ड, जैक चैंपियन, एडी फाल्को, ब्रेंडन कॉवेल, मिशेल योह, और जेमेन क्लेमेंट अहम रोल में हैं.

कितना है अवतार 2 का बजट?
जेम कैमरून की फिल्म अवतार एक बड़े बजट की लग्जरी फिल्म है. अवतार पार्ट वन भी लगभग 237 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार हुई थी और फिल्म ने तब साल 2009 में 20 हजार 368 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘अवतार 2 द वे ऑफ वॉटर’ 250 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार हुई है. बता दें कि, ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar The Way of Water) साल 2009 में आई फिल्म अवतार (Avatar) का सीक्वल है. करीब 13 साल के बाद मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है.

जेम्स कैमरून लाएंगे ‘अवतार 3’
‘अवतार’ को लेकर भारतीय दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. फिल्म के सीक्वल ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में 2 लाख टिकिट बिकने पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसके साथ ही डायरेक्टर कैमरून ‘अवतार 3’ की भी घोषणा कर चुके हैं.

यह भी पढे –

सेहत के लिए ‘अमृत’ से कम नहीं है रात में सोंठ वाला दूध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *