भाजपा ने डीजीपी से की कांग्रेस नेता पटेरिया की शिकायत

भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आज यहां पुलिस महानिदेशक को शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक से कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की शिकायत करते हुए पत्र सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत पत्र में कहा है कि कांग्रेस नेता पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी पर आपत्तिजनक बयान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर चुनौती देना है, उनके बयान से देश में अराजकता फैलाने, मध्यप्रदेश में उपद्रव और दंगा कराने की साजिश भी उजागर होती है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से सीधे तौर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ लोगों को भड़काने का षडयंत्र उजागर हो रहा है। यह शहरी नक्सलवाद को बढ़ावा देने की सोची समझी साजिश है। प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को पत्र सौंपते हुए राजा पटेरिया को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना महापौर योगेश ताम्रकार, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, विधायक कृष्णा गौर, किसान मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी एवं प्रयागराज रघुवंशी शामिल थे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: चेन्नई में एक घर से चोरी की सात मूर्तियां बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *