ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 419 रन से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती

एडिलेड (एजेंसी/वार्ता): ऑस्ट्रेलिया ने ट्राविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के विशाल शतकों के बाद मिचेल स्टार्क (पांचव विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में रविवार को 419 रन से रौंदकर दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज चौथे दिन 77 रन पर ऑलआउट हो गयी।

वेस्ट इंडीज की ड्रॉ की उम्मीदें भी तीसरे दिन ही खत्म हो गयी थीं जब उन्होंने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। डेवन थॉमस (12) और जेसन होल्डर (13) ने पांचवें विकेट के लिये 21 रन जोड़ते हुए 16.3 ओवर पिच पर गुजारे, लेकिन स्टार्क ने चौथा दिन शुरू होते ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

माइकल नेसर (22/3) ने जोशुआ डि सिल्वा (15), रॉस्टन चेज़ (13) और मार्किनी मिंडले को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। नेथन लायन ने अल्ज़ारी जोसेफ़ का विकेट लिया और वेस्ट इंडीज की पारी 77 रन पर सिमट गयी।

इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर विंडीज को 214 रन पर ऑलआउट कर दिया और 297 रन की विशाल बढ़त बना ली। कंगारुओं ने फॉलो-ऑन देने के बजाय दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया, और 199/7 के स्कोर पर पारी घोषित करके विंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य रखा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: स्पेसएक्स ने जापानी लूनर लैंडर हाकुटो-आर के साथ फाल्कन 9 का किया प्रक्षेपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *