हरियाणा:पंचायत, जिला परिषद चुनावों की मतगणना 27 नवंबर को

चंडीगढ़ (एजेंसी/वार्ता) में सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के गत 22 नवंबर हो हुये चुनावों की मतगणना रविवार यानी 27 नवंबर को प्रातः आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी।राज्य निवार्चन आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि ईवीएम में बंद मतों की गिनती प्रत्येक खंड स्तर पर होगी जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

किसी कारणवश ईवीएम में कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिये भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गत 22 नवम्बर को राज्य के तीनों चरण के सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों तथा 25 नवम्बर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव सम्पन्न हो गए थे।

पंचों और सरपंचों के चुनाव के मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद बूथ स्तर पर ही सम्पन्न हो गयी थी तथा नतीजे भी साथ घोषित किये जा चुके हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी। मतगणना केंद्र के अंदर जाने वालों लोगों को विशेष पास जारी किए गए हैं। मतगणना के नतीजे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े:एसआईए ने अनंतनाग में जेईआई की अन्य संपत्तियों को पता लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *