दूध में हींग मिलाकर पीने से दूर हो जाती हैं 5 तरह की समस्याएं, जानें कैसे

सुनने में थोड़ा अजीब भले ही लगे लेकिन हींग और दूध मिलाकर पीने से कई तरह की समस्याओं का जड़ से खात्मा हो सकता है. हींग हर भारतीय किचन का हिस्सा है. खाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. जिस भी चीज में हींग डाल दी जाती है, उसका स्वाद और महक कमाल का हो जाता है. कई सब्जियां और डिश बनाने में हींग का यूज होता है. हालांकि, कम लोग ही जानते हैं कि दूध में हींग ( Hing with Milk Benefits) मिला देने से यह सेहत के लिए अमृत बन जाता है. आइए जानते हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे…

पाचन दुरुस्त बनाए
हींग वाला दूध पीने से पाचन काफी बेहतर हो जाता है. हींग के सेवन से कब्ज, एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. पाचन से जुड़ी किसी तकलीफ में दूध में हींग को मिलाकर पीना फायदेमंद माना जाता है.

पाइल्स की परेशानी करे दूर
अगर कोई पाइल्स की समस्या से परेशान है तो उसे हींग वाला दूध पीना चाहिए. यह फायदेमंद हो सकता है. पाइल्स की समस्या को यह कम करने का काम करता है. दर्द से भी आराम दिलाता है.

कान का दर्द छूमंतर
अगर कान काफी तेज दर्द कर रहा है तो आप दूध और हींग को मिलाकर कान में डाल सकते हैं. इससे दर्द दूर हो सकता है. बकरी के दूथ में हींग मिलाने से यह ईयर ड्रॉप की तरह काम करने लगता है. रात में इसकी ड्रॉप कान में डालें और सुबह कान साफ कर लें.

लीवर के लिए फायदेमंद
दूध में हींग मिलाकर पीने से लिवर को काफी फायदा पहुंचता है. इससे लिवर से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. हींग वाला दूध पीने से बॉडी एक्टिव हो जाती है और कई तरह के लाभ मिलते हैं.

हिचकी की समस्या का समाधान
कुछ लोगों को हिचकी से परेशानी होती है. एक बार हिचकी शुरू होने के बाद बंद होने का नाम ही नहीं लेती. ऐसे में दूध और हींग को मिलाकर पीना फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे हिचकी की समस्या का समाधान हो सकता है.

यह भी पढे –

 

एक्टिंग के गढ़ में पलने के बाद भी Riddhima Kapoor ने मायानगरी को मारी ठोकर, जानें क्यों