बॉक्स ऑफिस पर 12वीं फेल की कमाई एक महीने बाद भी जारी

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और रिलीज के एक महीने बाद भी इसकी कमाई जारी है।फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर है।

हालांकि, अब 32वें 12वीं फेल की कमाई लाखों में सिमट गई है।रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के 32वें दिन महज 90 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसकी कुल कमाई 47.50 करोड़ रुपये हो गई है।12वीं फेल अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो आई.पी.एस अफसर मनोज शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती है।इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं।फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।

12वीं फेल के बाद विक्रांत फिल्म फिर आई हसीन दिलरूबा में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चालू है।यह फिल्म 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। सनी कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं।यार जिगरी भी विक्रांत के खाते से जुड़ी है, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा वह फिल्म सेक्टर 36 का हिस्सा हैं। इस फिल्म का काम अभी प्रोस्ट प्रोडक्शन पर है।

– एजेंसी