कोलकाता टीवी, आर.पी. इंफोसिस्टम्स के मालिकों के ठिकानों में ईडी के छापे

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाॅन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में आर.पी. इंफोसिस्टम्स लिमिटेड और कोलकाता टीवी के मालिक कौस्तुव रे के छह ठिकानों पर छापे मारकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें जब्त किये हैं। ईडी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने रे और उनकी कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दो प्राथमिक सूचना रपटों (एफआईआर) के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रे ने केनरा बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक गठबंधन से कर्ज लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

इस मामले में सीबीआई रे और कुछ अन्य के खिलाफ दो आरोप-पत्र अदालत में दायर कर चुकी है। विज्ञप्ति के अनुसार इस जांच के दौरान अब तक 22.67 करोड़ रुपये की संपत्तियां बरामद हुई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच ईडी कर रहा है। धन शोधन निवारक कानून के अंतर्गत आने वाले इन मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत (पीएमएलए) ने संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध का संज्ञान लिया है। उनके खिलाफ जांच चल रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो का संदेश ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान से घर घर पहुंचाएगी कांग्रेस

Leave a Reply