नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कतर की सरकार ने भारत को सूचित किया है कि फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में भारत में वांछित भगोड़े जाकिर नाइक को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में सवालों के जवाब में कहा कि भारत ने जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया है। कतर को बताया गया है कि जाकिर नाइक भारत में वांछित भगोड़ा है और मलेशिया सरकार से उसको प्रत्यर्पित करने की मांग की गई है। कतर ने सूचित किया है कि फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में जाकिर नाइक को आमंत्रित नहीं किया गया है।
एक पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कतर की यात्रा बहुत कम समय की थी। इसलिए कोई संरचित बैठक नहीं तय की गई थी। जाकिर नाइक का मामला आधिकारिक तौर पर पर उठाया गया है। उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान उनके स्तर से यह बात नहीं कही गई।
कतर में हिरासत में आठ भारतीय पूर्व सैनिकों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस बारे में कतर सरकार के निरंतर संपर्क में है और उनसे पुन: कौंसुलर संपर्क की मांग की गई है। हिरासत में निरुद्ध कुछ लोगों के परिजनों को कतर जाने एवं उनसे मिलने की इजाजत दी गई थी। कुछ अन्य लोगों के परिजन के भी कतर जाने की संभावना है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: दिल्ली में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग