हरदा, 12 जनवरी (वार्ता): मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर चल रहे 19 दिवसीय कमल युवा खेल महोत्सव का आज समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस खेल महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हरदा जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पुरस्कारों का वितरण किया।
इस अवसर पर छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक रहे सारेगामापा की स्टार गायिका इशिता विश्वकर्मा और स्टार गायक शरद शर्मा ने अपने सुन्दर गीतों से गायकी का समां बाँधा।
कमल स्पोर्ट्स क्लब एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर से शुरू होकर 12 जनवरी तक हर वर्ष हरदा में होने वाले इस खेल महोत्सव के आयोजन का यह तीसरा वर्ष था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 29 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं खेली गई। जिसमें जिले भर के बालक /बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपने हुनर दिखाए और गोल्ड ,सिल्वर व कांस्य पदक जीते।