मजेदार जोक्स: तुम्हारी दिल्ली की यात्रा

पिंकी(सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही….?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार….?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और…गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए….
पिंकी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं…
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खडी थी….
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं,
आज दिन में कैसे निकल आया….?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा हैं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू-बंता से कहता है…
पप्पू- पहले क्या आया… अंडा या मुर्गी?
बंता- सबसे पहले तो चखना आया, फिर अंडा आया और बाद में मुर्गी आई..
फिर एक बीयर और पानी की बोतल… सबसे लास्ट में बिल आया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक रात एक घर में चोर घुस आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *