मजेदार जोक्स: तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी

पूजा– तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते – करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
Husband – तो अब तो अच्छे कर लो।
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,

तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया ।

नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर अभी तक बेहोश है….

लिखा था …

“मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति: जानू, यह तुम हर बात बात पर “मेरा मेरा” क्यों करती रहती हो 🙄. कभी “हमारा” भी तो कह सकती हो.
तभी पूजा अलमारी मैं कुछ ढूंढने लगी …
पति: क्या ढूंढ रही हो भाग्यवान ?
पूजा: हमारा पेटीकोट और ब्लाउज😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पम्मी स्कूटी से कॉलेज जा रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *