मजेदार जोक्स: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत

जीजा- तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है।
पिंकी- हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने।
जीजा- क्या लिखा है उसमें?
पिंकी- लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं।
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो,
पिंकी- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
पिंकी- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *