मजेदार जोक्स: आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की

डॉक्टर – आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है ,

ये लो नींद की गोलियाँ ,

पिंकी – उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर ,

डॉक्टर – ये उनके लिए नहीं ,

आपके लिए है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू को बुरी तरह दस्त हो गए,

Doctor- निम्बू का इस्तेमाल करो,

पिंटू – ठीक है,

2 दिन बाद,

Doctor- अब दस्त कैसे हैं?

पिंटू का खतरनाक जवाब, बोला-

निम्बू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू गुस्से में डॉक्टर के पास गया,

पिंटू – मेरे ऊपर वाले दाँत में कीड़ा था,
तुमने नीचे वाला क्यों निकाल दिया,

डॉक्टर- वो मैंने जानबूझकर निकाला,

पिंटू गुस्से में- क्यों?

डॉक्टर आँखे दिखाकर बोला-
.
.
.
.
भाई वो कीड़ा नीचे वाले दाँत पर खड़ा होकर
ऊपर वाले को काटता था,

अब कहाँ खड़ा होगा साला😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू देर से स्कूल पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *