मुवक्किल (वकील से)- वकील साहब, आपकी फीस बहुत ज्यादा है।
वकील (मुवक्किल से)- यह बात तुम किस आधार पर कह रहे हो?
मुवक्किल (वकील से)- जी, पंडित जी ने मेरी शादी मात्र दो सौ रुपए में
करवायी थी और तलाक के लिए आप दो हजार रुपए मांग रहे है?
वकील (मुवक्किल से मुस्कराते हुए )- सस्ते काम का नतीजा तुम्हारे
सामने है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पिता (अध्यापक से)- मेरा लड़का इतिहास में कैसा है? दरअसल, मैं जब
स्कूल में था, तो इस विषय में बहुत कमजोर था।
अध्यापक (पिता से)- मैं तो यही कहूंगा कि इतिहास खुद को दोहरा रहा
है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अफसर (रामलाल से)- मैंने कहा न, कोई जगह खाली नहीं है। नौकरी के
लिए इतनी अर्जियां आती है कि संभाले नहीं संभलती।
रामलाल – तो साहब! ऐसा करे कि मुझे इन अर्जियो को संभालने की
नौकरी दे दे।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पहला जेलर (दूसरे जेलर से)- क्या तुम्हारी पत्नी अभी भी कैदियो के लिए
गाना गाती है।
दूसरा जेलर (पहले जेलर से)- नहीं यार कैदियो ने मना कर दिया।
पहला जेलर (दूसरे जेलर से)- क्यों?
दूसरा जेलर (पहले जेलर से)- उन्होने कहा कि यह हमारी सजा में शामिल
नहीं है।😜😂😂😂😛🤣