मजेदार जोक्स: तुम तो कह रहे थे कि इस ब्यूटी क्लीनिक में

राधिका – तुम तो कह रहे थे कि इस ब्यूटी क्लीनिक में तुम्हें नौकरी मिल गयी है। तुम
फिर बाहर खड़े क्या कर रहे हो ?

प्रेमी – यहां बाहर खड़ा रहना, भीतर जाने वाली नारियों की उपेक्षा करना है, जब श्रृंगार
कराकर बाहर निकले तो सीटी बजाना-यही तो मेरी नौकरी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

प्रेमी (राधिका के पिता से) : मैं आपकी बेटी का हाथ मांगता हूं।

राधिका का पिता : लेकिन मैं नही चाहता कि मेरी बेटी एक गधे के साथ सारी
उम्र गुजारे।

प्रेमी : इसलिए ही तो मैं आपकी बेटी का हाथ मांग रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधिका ने अपनी सहेली से अपने मंगेतर को मिलवाया तो बाद में सहेली बोली -लड़का तो ठीक है, लेकिन जब हंसता है तो उसके ऊबड-खाबड दांत बडे बुरे लगतेहैं।

तो क्या हुआ ? राधिका इत्मीनान से बोली – शादी के बाद मैं उसे हंसने का मौका ही कब दूंगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: कल शाम को एक आदमी मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *