मजेदार जोक्स: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

रीमा- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है

रीमा- क्या गलतफलमी?

संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”

… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू बंता के घर खाना खा रहा था।

बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?

गोलू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अकबर- बीरबल मुझे बताओ, अपने स्टाफ में सबसे
ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे ??
बीरबल – महाराज मैं सबको बुला लेता हूं ,फिर बताता हूं…
बीरबल सबको बुलाता है और एक का हाथ पकड़ के
कहता है – महाराज यही है वो !
अकबर – तुमने कैसे पहचाना इसको ??
बीरबल – महाराज ! मैंने इसका मोबाइल चेक किया है अभी
इसके मोबाइल कि बैटरी 98 % है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *