मजेदार जोक्स: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
टिंकू- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
टिंकू- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
टिंकू- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
टिंकू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू जलेबी बेच रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *