मजेदार जोक्स: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था…
तब से वाकई में पति की नींद गायब है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया।
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं।
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

सास अपनी बहू से परेशान थी, क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी
एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की,
‘कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और तुम मुझे टोकना
कि लाओ मां मैं कर देता हूं। इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी।’
सुबह जैसे ही मां झाड़ू लगाने लगी…
बेटा- लाओ मां मैं कर देता हूं
बहू- अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है,
एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
लड़का- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे…?
लड़का- हैंडपंप से…!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ