मजेदार जोक्स: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद

पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
गोलू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए…
गोलू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
पत्नी बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
गोलू- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक दिन गोलू पंडित जी के पास गया।
पंडित – तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
गोलू – वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।
पंडित बेहोश!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू ने एक लड़की से कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *