मजेदार जोक्स: तुम शराब बहुत पीने लगे

रानी : तुम शराब बहुत पीने लगे

बॉयफ्रेंड : अरे ये चीज़ ही ऐसी है

रानी : बोतल पर तो साफ़ साफ़ लिखा होता है ‘खतरा ‘ फिर भी क्यों पीते हो ?

बॉयफ्रेंड: अरे पगली हम खतरों के खिलाड़ी हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी : भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा

रानी : मैं बाबा नहीं बेटी हूँ

भिखारी :भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी

रानी : अरे मेरा नाम पूजा है

भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी

रानी :मेरा पूरा नाम है पूजा शर्मा

भिखारी : भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा

रानी :घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं

भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा

रानी :हम्म ये हुई ना बात,माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है 🙂 🙂

भिखारी बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेखा के जन्मदिन पर हद से ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *