सेठ जी (नौकर से)- ‘तुमने आज मुझे नदी में डूबने से बचाया है। यह लो
दस रूपए का नोट। भुनाकर पांच रूपए तुम ले लो और पांच मुझे लौटा
दो।‘
नौकर – सेठ जी, यहां तो कोई दुकान भी नहीं है नोट कहां भुनाया जाए।
आप इसे अपने ही पास रख लीजिए। जब दोबारा डूबे तो मुझे दस रूपए
का नोट दे दीजिएगा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
गोलू (अपने दोस्तो से शेखी बघारते हुए)- मैंने एक ही दिन में शेर की
गर्दन तोड़ दी, चीते के दो टुकड़े कर दिये और एक हाथी की टांग तोड़ दी।
दोस्त (हैरानी से)- फिर क्या हुआ?
गोलू – हुआ क्या? दुकानदार ने अपने खिलौनो की तोड़फोड़ के जुर्म में
मुझे जेल भिजवा दिया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी (गोलू से)- कितनी बार कहा है कि अपने बालों में खिजाब लगाओ,
बुड्ढे नजर आते हो।
गोलू (पत्नी से)- अरे भाग्यवान! अगर मैंने बालों में खिजाब लगा लिया तो
लड़कियो से बेधड़क बात नहीं कर पाऊंगा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
भिखारी (राहगीर से) – जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं। मैंने ‘रूपए
कमाने के 100 तरीके‘ नामक किताब लिखी है।
राहगीर (भिखारी से)- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो?
भिखारी (राहगीर से)- क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे
आसान तरीका है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
जज (चोर से) – तुम्हारी जेब में जो कुछ है, उसे निकालकर मेज पर रख
दो।
चोर (जज से)- यह तो सरासर नाइंसाफी है हुजूर। माल का आधा-आधा
होना चाहिए।😜😂😂😂😛🤣