मजेदार जोक्स: तुमने तो कहा था कि तुम बहुत

मोहित(सोहन से)- तुमने तो कहा था कि तुम बहुत से नेताओ को जानते
हो। कही मेरी भी नौकरी लगवा दो।
सोहन (मोहित से)- लेकिन मैंने यह कब कहा था कि वे भी मुझे जानते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राम (मोहित से)- क्या कर रहे हो?
मोहित (राम से)- अपने दोस्त को पत्र लिख रहा हूं।
राम (मोहित से)- लेकिन तुम्हें तो लिखना नहीं आता।
मोहित (राम से)- तो मेरे दोस्त को कौन सा पढ़ना आता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बूढ़ा आदमी घने जंगल से जा रहा था। उसे एक शेर ने देख लिया।
शेर (बूढ़े आदमी से)- ठहरो मनुष्य, मैं तुम्हारा खून पीऊंगा।
बूढ़ा आदमी (शेर से)- अरे महाराज मेरा खून तो ठंडा पड़ गया है। किसी
नौजवान का गरम खून पिओ।
शेर (बूढ़े आदमी से)- चुप रहो, आज मेरा कोल्ड ड्रिंक पीने का मूड है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार बिजली गयी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *