मजेदार जोक्स: तुमने तो सुबह कहा था कि

राजू- तुमने तो सुबह कहा था कि डिनर में दो ऑप्शन होंगे!

यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है?

पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.

राजू- वो कैसे?

पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर : अब आप खतरे से बाहर हैं,

फिर भी आप इतना क्यों डर रहे हो?

राजू : वो इसलिए कि जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई थी,

उस पर लिखा था ‘फिर मिलेंगे’!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो दोस्त सालों बाद मिले…

पता चला दोनों की शादी हो गई.

पहला दोस्त : कैसी है तुम्हारी बीवी?

दूसरा दोस्त : स्वर्ग की अप्सरा है, और तेरी?

पहला दोस्त : मेरी तो अभी जिंदा है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

प्लम्बर- सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज एक हजार रुपये
घर का मालिक इंजीनियर- अरे, दो घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।
प्लम्बर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को

घूर कर देख रहा था.!

उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?

राजू– इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया…

पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर

भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया…

ऐसे करते-करते सुबह हो गयी…

पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की

खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक साहब ने कैमिस्ट से दवाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *