मजेदार जोक्स: आपको मेरी सुंदरता

रेखा :- आपको मेरी सुंदरता
ज़्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…?
….
राकेश :- मुझे तो तेरी ये मज़ाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बेगम- क्या चाँद ला सकते हो..!!??
मियाँ…कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये
और बेगम से कहा आँखे बंद करो ।
और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे
खोलने को कहा।
बेगम की आँखों में आंसू थे।
क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का
चेहरा नज़र आ रहा था।
बेगम- या खुदा…
आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
मियाँ… बोले: नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा
था !!
जिस मुँह से चाँद मांग रही हैं वो सुरत कभी आईने में
भी देख लिया करो!😝😝😝
फिलहाल मियाँ हास्पिटल में हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुरेश – मेरे सीने में बहुत दर्द
हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस
के लिए फोन लगाओ
सीता – हां लगाती हूं जल्दी
अपने मोबाईल का पासवर्ड
बताओ
सुरेश – रहने दो अब थोडा
ठीक लग रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *