मजेदार जोक्स: सुनते हो 48 साल की हो गई

पत्नी- अजी, सुनते हो 48 साल की हो गई,

फिर भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है।

बिल्लू- उस्मान भाई होगा।

पत्नी- तुम कैसे पहचान गए?

बिल्लू- वो साला कबाड़ का व्यापारी है!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे।

बिल्लू: सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं।

टीचर की हो गई बोलती बंद!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?

बिल्लू: स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं।

टीचर बेहोश…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?

बिल्लू: हां…!

गर्लफ्रेंड: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!

बिल्लू: प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *