मजेदार जोक्स: सुनते हो 48 साल की हो गई

रिंकी- अजी, सुनते हो 48 साल की हो गई,

फिर भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है।

पति- उस्मान भाई होगा।

रिंकी- तुम कैसे पहचान गए?

पति- वो साला कबाड़ का व्यापारी है!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ?

दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक…

बाद में तो अपने दोस्त

जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शहरी लड़की की शादी गांव में हो गई।

उस लड़की की सास ने उसे भैंस को चारा डालने को कहा।

मगर भैंस के मुंह में झाग देखकर वो वापस आ गई।

सास ने पूछा- क्या हुआ बहू, क्यों ऐसे ही वापस आ गई?

बहू बोली- भैंस अभी कोलगेट कर रही है मां जी!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी दर्द की शिकायत लेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *