मजेदार जोक्स: आपका दांत निकालना पड़ेगा

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
रिंकू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे।
रिंकू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी को मूवी देखने जाना था
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था,
रिंकू (चिल्लाते हुए) – अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) – चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं 5 मिनट में आ रही हूं।
रिंकू की बोलती हो गई बंद।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा- आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है
जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा (चिंटू)- अरे एक बार
आपके सर के नीचे तकिया लगाया था भूल गए?
बेटे की बात सुनकर पापा ने उसकी धुनाई कर दी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *