मजेदार जोक्स: तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को दबा के

जज: तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को दबा के, डरा के, धमका के अपने बस में रखा है।
छोटू: जज साहब ऐसा है कि….!
जज: सफाई नहीं….तरीका बताओ तरीका!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले, बोल बच्चा क्या चाहिय?
छोटू बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक बना दो.
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।
छोटू: प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो।
प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी : ये जो तुम रोज़ फेसबुक पर रोमांटिक शायरियाँ लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
छोटू : पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी : तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूँ हो !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दादी आपने कौन-कौन से देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *