मजेदार जोक्स: तुम्हे कोरोना हैं और तुम मरने वाले हो

डॉक्टर: तुम्हे कोरोना हैं और तुम मरने वाले हो तुम्हारी कोई आखिरी इच्छा हैं क्या?

रिंकू: मैं अपने दुश्मनों को एक बार गले लगाना चाहता हूँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एम्प्लायर: सर कल से मैं शाम को सात बजे ऑफिस से निकल जाऊंगा.

बॉस: क्यों?

एम्प्लायर: ऑफिस की कमाई से घर का गुजारा नहीं चल पाता. इसलिए मैं रात को रिक्शा चलाता हूँ.

बॉस: अगर कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना मैं भी चाट पकौड़ी का ठेला चलाता हूँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: जब आप वोडका पीते तो मुझे जानूं कहते हो.

टकीला पीते हो तो डार्लिंग कहते हो.

पर आज कमीनी क्यों?

रिंकू : आज मैंने स्प्राइट पीया हैं. सीधी बात नो बकवास.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बबलू का परीक्षा पेपर चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *