मजेदार जोक्स: आप शादी के बाद से बदल गए हो

पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते।
गोलू- मैंने तुम्हे पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू के फोन में नंबर कुछ अलग ही ढंग से Save किए हुए थे।
जैसे : सिर का इलाज, होठों का इलाज, दिल का इलाज।
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया,
नाम आया ‘ला-इलाज’।
पत्नी ने फिर गुस्से में पड़ोस की भाभी जी का नंबर डायल किया
नाम आया ‘दिल का इलाज’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैंने अपनी शोना बाबू को 5ft का टेडी गिफ्ट किया
और
उसकी मम्मी ने टेडी की से रुई निकाल कर 5 तकिये भरवा लिए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ जब मैं हंसती हूं तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *