मजेदार जोक्स: तुम इतने सालों से वकालत कर रहे हो

चिंकी(वकील पति से)- तुम इतने सालों से वकालत कर रहे हो। मुझे
बताओ कि उम्रकैद से बड़ी सजा क्या होती है?
वकील पति (चिंकी से)- वही तो काट रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति ने अपनी नई-नवेली पत्नी से कहा- शादी से पहले मैं काफी
आवारागर्दी किया करता था। क्या तुम भी ऐसा ही करती थी?
‘अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही होती है।’ पत्नी शरमाते हुए बोली।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति ने चिंकी को समझाते हुए कहा- ‘प्रिये! देखो, इस बार अपने जन्मदिन
पर सामान कम मंगवाना। महंगाई बहुत बढ़ गई है। इसलिए हमें अपने
खर्चो में कमी करनी चाहिए।’
चिंकी (पति से)- ‘आपने तो मेरे मुंह की बात छीन ली। मैं भी यही सोच
रही हूं कि इस बार जन्मदिन पर मोमबत्तियां कुछ कम मंगवाऊं।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: कल शाम को एक आदमी मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *