मजेदार जोक्स: इतने साल हो गये शादी को तुमने

इतने साल हो गये शादी को तुमने आज तक मुझे कुछ नही दिया

पिंटू : दिल तो दिया है और क्या चाहिए

पत्नी : नहीं जानू कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना

पिंटू : चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा

खूब मजे से सोना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू रो रहा था।

पापा- क्यों रो रहे हो ?

पिंटू- मेरे 100 रुपये गुम गए।

पापा- कोई बात नहीं, ये लो 100 रुपये।

अब इनको संभाल कर रखना।

अब पिंटू और जोर से रोने लगा।

पापा- अब क्या हुआ?

पिंटू- पहले पता होता तो 1000 रुपये कहता !!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जेठालाल सोने को जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *