मजेदार जोक्स: आपके Phone में 500 गाने हो

आपके Phone में 500 गाने हो
पर आप घूम-फिर कर वही 20 गाने सुनते है…
और बाकी के Delete करने का मन भी नहीं करता।
ये किस प्रकार का पागलपन है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा – बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
.
रोहन – उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी…
.
पापा (आंख में आंसू के साथ) – जुग-जुग जिओ मेरे लाल… ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *