मजेदार जोक्स: तुम शराब पीते हो

राहुल (नौकर से)-तुम शराब पीते हो?
नौकर (राहुल से)-जी नहीं।
राहुल(नौकर से)-तुम सट्टा खेेलते हो?
नौकर (राहुल से)-जी नहीं।
राहुल (नौकर से)- और कोई खराब आदत।
नौकर (राहुल से)-जी बस झूठ बोलने की आदत है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पहला दोस्त (दूसरे दोस्त से)- क्या तुम कोई ऐसा शब्द बता सकते हो,
जिसमें 1000 से भी ज्यादा लेटर हो?
दूसरे दोस्त (पहले दोस्त से)- अरे इसका जवाब तो बिल्कुल आसान है
‘पोस्ट ऑफिस‘।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

तीन व्यक्ति गप्पें मार रहे थे कि वह मरने के बाद किस तरह दफनाया
जाना पसंद करेगे।
पहला बोला- अगर मुझे अरस्तु के पड़ोस में दफनाया जाएगा, तो मुझे
ज्यादा अच्छा लगेगा।
दूसरा बोला- आइंस्टीन के पड़ोस में दफनाया जाना पसंद करूंगा।
तीसरा बोला – काश, मैं रेखा कीपड़ोस की कब्र में दफनाया जाऊं।
इस पर पहले ने सवाल किया- लेकिन रेखा तो अभी जिंदा है?
तीसरा बोला- तो मैं ही कौन सा मर गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक साहब नशे में चूर रात को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *