माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और😋
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ: “इधर आ.. तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
अगर एक ही टीचर सारे सब्जेक्ट नहीं पढ़ा सकता !
तो हमसे ये उम्मीद क्यों करते हो
के एक ही स्टूडेंट्स सारे सब्जेक्ट पढ़े!😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक बार में एग्जाम हॉल में बैठ के एग्जाम दे रहा था , मुझे एग्जाम पेपर में से तीसरे प्रशन का आंसर नहीं मालूम था तो मैना अपने पीछे बैठे स्टूडेंट से पूछा यार जरा तीसरे कुएस्शन बताना फिर क्या था!
उस साले ने तीसरा कुएस्शन पढ़ कर बता दिया !
आंसर नहीं बताया।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
Exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा तो याद आया ,
कुछ तो हुआ है , कुछ हो गया है ,
Exam के दिन पेपर देख कर याद आया ,
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है .😜😂😂😂😛🤣