मजेदार जोक्स: तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो

राघव- जानू, तुम दिन पर दिन
खूबसूरत होती जा रही हो…
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
राघव- तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं
पत्नी को अब समझ नहीं आ रहा कि गोलू तारीफ कर रहा है या भी ताना मार रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमेरिकन हो या नेपाली हो
राघव: तुम अमेरिकन हो?
नेपाली: नहीं, मैं नेपाल का हूं।
राघव: नहीं, तुम अमेरिकन हो।
नेपाली: नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं।
राघव: नहीं, तुम अमेरिकन ही हो।
नेपाली (गुस्से में): हां, हूं मैं अमेरिकन।
राघव: लेकिन लगते तो नेपाली जैसे हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी को कपड़े डोनेट करने को क्यों मना किया
पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे…
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल पीली हो गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव की गर्लफ्रेंड
राघव से- जानू मैं तु्म्हारे लिए
आग पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं…
राघव- मैं भी तुमसे बेइन्तहां प्यार करता हूं
क्या तुम मुझसे मिलने अभी आ सकती हो ?
गर्लफ्रेंड- पागल हो गए हो क्या,
इतनी धूप में मैं काली पड़ गई तो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
अब चोर को जज कैसे समझाए बीवी तो बीवी होती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: घर में कलह होने के बाद पिंकू ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *