इन तरीको को अपनाकर गर्मियों में डैंड्रफ से पा सकते हैं छुटकारा

डैंड्रफ की समस्या एक आम समस्या बन गई है. गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का हर मौसम में इसका सामना करना पड़ता है, जिसके कारण बालों का कमजोर होना या झड़ना एक गंभीर समस्या बन जाती है पर इस समस्या को एक बीमारी का रूप ना लेने दें इससे पहले की इसका इलाज करें. इस मसस्या से छुटकारा पाने और स्कैल्प को शांत करने के लिए इन घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं.

डैड्रफ से बचने के लिए आप शैम्पू में टी ट्री आयल की दो से तीन बूंद मिलाएं और फिर इसी से बाल को धोएं. ट्री टी आयल स्कैल्प को तरोताजा और साफ रखने में मदद करता है. ठीक वेसे ही जैसे यह आपकी त्वचा को पिंपल फ्री रखने में मदद करता है.

हेयर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए अपने शैम्पू में आप एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं फिर अच्छे से मिक्स करें और इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए करें. सप्ताह में आप इसे दो बार जरूर दोहराएं. इससे ज्यादा ना करें वरना बालों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में बहुत ज्यादा जलन और खुजली होती है. जिसकी वजह से सूजन तक आ जाती है. इसे शांत करने के लिए आप ताजा एलोवेरो जल को अपने बालों को शैंपू करने के ध्क घंटे पहले लगाएं और मालिश करें.

यह भी पढे –

28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

Leave a Reply