केले के छिलके को स्किन पर लगाने से आप बहुत सारे फायदे पा सकते हैं. इससे पुराने से पुराने दाग-धब्बों को खत्म किया जा सकता है

केले को एक फल के रूप में बहुत लोग पसंद करते हैं. इसमें आयरन के साथ ही विटामिन ए, बी, सी, ई होते हैं. साथ ही इसमें प्रचुर मात्रा में पोटेशियम, जिंक और मैग्नीशियम भी होता है. इससे होने वाले फायदों के बारे में जितना कहा जाए कम है. पर क्या आप जानते हैं कि केले के साथ ही केले के छिलकों में भी तमाम तरह के फायदे होते हैं. खासकर स्किन के लिए केले के छिलके बहुत काम के साबित होते हैं. इन्हें चेहरे पर लगाने से लेकर एक्ने से लेकर स्कार्स तक की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है.

ऐसे करें अप्लाई

केले के छिलके को लें और दो भाग में काट लें. अब अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें और सुखा लें. केले के छिलके के अंदरूनी भाग को अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए घिसें. ऐसा तब तक करें जब तक छिलका अंदर से काला न हो जाए. अब दूसरा छिलका लें और उसे भी घिसें. इसके बाद चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और 20 से 25 मिनट इंतजार करें. आखिर में ठंडे पानी से मुंह धो लें.

दाग-धब्बों के अलावा रिंकल्स पर करता है काम

केले के छिलके को कुछ समय तक अप्लाई करने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. इसमें समय लगता है पर लेकिन ये प्रक्रिया जारी रखेंगी तो फर्क जरूर दिखेगा. इसके अलावा ये झुर्रियों पर भी अच्छा काम करता है.

मस्से हटाने में करता है मदद

स्किन के और बेनिफिट्स में शामिल है केले के छिलके से मस्से को हटाना. अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से से मस्सा हटाना चाहते हैं तो वहां केले के छिलके को अंदर की तरफ से बांध लें और ऊपर से कपड़ा लपेट लें. ऐसे ही इसे रातभर के लिए छोड़ दें.

यह भी पढे –

शरीर के लिए बेहद जरूरी है नमक, कम हो जाने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *