आप पा सकते हैं खिली खिली त्वचा बेसन के देसी उपायों से

आपने अब तक महंगे महंगे फेस वॉश पर कई पैसे और समय दोनों ही खर्च कर दिए होंगे. पर आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे(Home Remedy) दे रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे एक ही चीज से कई समस्याओं का निवारण पा सकते हैं. खासकर स्किन से जुड़ी समस्या का. जी हां, आज हम आपको बेसन के कई गुणों से वाकिफ कराने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठै स्किन(Skin) से जुड़ी कई समस्या का हल निकाल सकते हैं.

टैनिंग दूर करता है बेसन
अगर आपकी स्किन पर टैनिंग हो गई है तो आप बेसन के प्रयोग से इनसे छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए बेसन में दही मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फिर स्क्रब कर के धोलें.

बेसन से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मिलती है मदद
स्किन पर दही और बेसन मिलाकर लगाने से यह अच्छे से एक्सफोलिएटर का काम करती है.

खुले पोर्स को बंद करने में मरता है मदद
बेसन में पानी मिलाकर चेहरे पर दो मिनट के लिए लगा कर रहने दें. 2 मिनट बाद इसे धोलें. इसके प्रयोग से खुले पोर्स को बंद करने में मदद मिलेगी.

दमकती त्वचा के लिए
ऑयली फेस(Oily Face) के लिए बेसन बेस्ट है. ऑयलीपन को कम करने या चेहरे पर दिखाई देने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बेसन का प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढे –

इन वजहों से हर दिन अलग लगती है बॉडी शेप,कभी स्लिम और कभी फैटी फील करते हैं…

Leave a Reply