मजेदार जोक्स: आप बहुत देर से घर आए हो

चिंकी (पति से)- ‘आप बहुत देर से घर आए हो।‘
पति ने भी चिंकी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, ‘और तुम इतनी रात तक
जाग कर क्या कर रही हो।
चिंकी (पति से)- मैं पांच घंटे से आपके इंतजार में जाग रही थी।
पति (चिंकी से)- और मैं पांच घंटे से इसी इंतजार में बाहर खड़ा था कि
तुम सो जाओ तो मैं अंदर आऊं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंकी ने अपने पति से शिकायती अंदाज में कहा, ‘आप नींद में बहुत बोलते
है, कई बार तो मेरी नींद ही खुल जाती है……..‘
‘तो क्या मैं नींद में भी न बोलूं, तुम्हारी ही सुनता रहूं।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंकी(पति के हाथ से एक पैकेट छीनते हुए)- ‘अच्छा तो तुम इस पैकेट
में सोने की चीज लाए हो। जरा देखूं तो तुम मेरे लिए क्या बनवा कर
लाए हो?‘
पति (झल्लाकर)- ‘अरे भाग्यवान। इसमें सोने की गोलियां है। सोने के
जेवर नहीं।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आशिकी की हद तो देखो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *