मजेदार जोक्स: तुम बहुत प्यारी हो

रवि (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
रवि- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
रवि- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
रवि- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि- सुनती हो, आज ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे,
पत्नी- ऐसा है, भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक पढ़ा-लिखा लड़का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *