मजेदार जोक्स: आप बहुत भोले हैं

पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है।
.
संता – शुरुआत तो तेरे बाप ने की है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक बार संता की तबीयत
बहुत खराब हो गयी..
संता बोला कामवाली
शांति की बुलाओ।
पत्नी- क्यो?
संता , बोला डॉक्टर ने
बोला दवा खाकर
शांति के साथ सो जाओ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

संता बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…
संता: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!!
😜😜😜😂😂
नारी शक्ति जिंदाबाद😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा के समय पत्नी ने संता से
पूछा : सुनो जी आपको आरती
याद है न
संता: हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले संता की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पड़ोस की पिंकी को maths में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *